UP Crime : युवक की चाकू से गोदकर हत्या

Share

तीन युवकों पर हत्या का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी

सांकेतिक फोटो

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई (Brutal Murder In Barilly)। तीन बदमाशों ने चाकू से गोदगर युवक को मौत के घाट उतार दिया। रहवासी इलाके में हुई घटना से सनसनी फैल गई। आरोपियों ने थाना बारादरी की श्यामगंज चौकी के पीछे वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सिकलापुर फर्नीचर वाली गली निवासी बाबू लाल का सबसे छोटा बेटा जुगुल किशोर (24) बढई का काम करता था। वह रविवार देर रात अपने दोस्तों प्रदीप, कलुआ और दो बच्चों के साथ चाय पीने श्यामगंज चौराहे गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान कथित रूप से आशु गोस्वामी और उसके दो दोस्तों ने चाकू गोदकर जुगुल की हत्या कर दी। जुगुल को बचाने के प्रयास में प्रदीप भी घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांजा तस्कर गिरफ्तार

वहीं हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थाने की पुलिस ने पंधरी गांव से एक तस्कर को 25 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनुराग सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार को पुलिस ने पंधरी गांव के सिसोलर तिराहे पर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली और उसके पास से छह लाख रुपये कीमत का 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ कल्लू के रूप में हुई है। एक अन्य मामले में फरार होने के कारण उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें:   UP Crime: युवती ने खाया जहर, संदेह में फंसा दोस्त

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!