Brutal Murder : दादा की 40 बीघा जमीन हड़पना चाहता था, इनकार किया तो कुल्हाड़ी से काट डाला

Share

पिता और चाचा को पहले ही मिल चुका था हिस्सा, दादा की जमीन पर थी युवक की नजर

सांकेतिक फोटो

बांंदा। उत्तर प्रदेश के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रापर्टी में हिस्से के लिए एक 18 साल के लड़के ने अपने 65 वर्षीय दादा कि नृशंस हत्या (Brutal Murder) कर दी। जबकि बुजुर्ग अपने दोनों बेटों के नाम पर जमीन का बराबर-बराबर हिस्सा बांट चुका था। बड़ा सवाल ये है कि आखिर 18 साल के प्रदीप को इतना किसने भड़काया कि उसने अपने दादा मोतीलाल पाल को ही मौत के घाट उतार दिया।

घटना शुक्रवार की बताई जा रहीं है। एसपी गणेश प्रसाद शाहा ने बताया कि सांडी गांव में घटना को अंजाम दिया गया। एसपी के मुताबिक जांच में पता चला है कि मोतीलाल पाल ने अपने बड़े बेटे सभाजीत पाल को 22 बीघा और छोटे बेटे की पत्नी के 21 बीघा जमीन कर दी थी।

बेटों को हिस्सा देने के बाद भी मोतीलाल के पास 40 बीघा जमीन थी, जो उसके ही पास थी। सभाजीत का बेटा प्रदीप इसी 40 बीघा जमीन को अपने नाम कराना चाहता था। वो कई बार अपने दादा से बात कह चुका था। लेकिन वो इससे इनकार कर देते थे। लिहाजा उसने शुक्रवार को मोतीलाल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Unnao Gang Rape: सुबह हैदराबाद एनकाउंटर पर खुशी मना रहे थे लोग, रात तक उन्नाव पीड़िता ने दम तोड़ा
Don`t copy text!