UP Crime : सिपाही को थप्पड़ मारकर भाजपा सांसद बोली- सुधर जाओ, वरना मरवा दूंगी

Share

सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

बीजेपी सांसद रेखा वर्मा

लखनऊ।  सत्ता का नशा अक्सर सर चढ़कर बोलता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सामने आया है। जहां भारतीय जनता पार्टी की सांसद रेखा वर्मा ने एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही धमकी भी दी कि सुधर जाओ नहीं तो मरवा  कि दूंगी। धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। जब सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहीं थी। आरोप है कि उसी दौरान सांसद ने स्कार्ट के चालक सिपाही श्याम सिंह के साथ बदसलूकी की।

सिपाही श्याम सिंह ने सोमवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिए गए बयान में बताया कि स्कार्ट करते समय मोहम्मदी के बार्डर पर सांसद को अभिवादन करके अनुमति लेने के बाद लोग लौट रहे थे। तभी सांसद रेखा वर्मा ने साथी सिपाही पंकज को गाड़ी घुमाकर लाने को कहा।

इस पर वह लोग गाड़ी घुमा ही रहे थे कि सांसद अपनी कार से वापस आ गईं और सिपाही श्याम सिंह को बुलाया। आरोप है कि उसे थप्पड़ मारते हुए कहा कि ज्यादा नेता बनते हो। सुधर जाओ, वरना जान से मरवा दूंगी।

सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ गाली गलौज,जान से मारने की धमकी, मारपीट, सरकारी कार्य मे बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं सांसद रेखा वर्मा का कहना है कि सिपाही नशे की हालत में था, इसलिए उसे समझाया था कि ड्यूटी के दौरान अब कभी नशे में मत दिख जाना वरना नपते देर नहीं लगेगी। सांसद का यह भी कहना है कि मोहम्मदीु कोतवाली अवैध खनन आदि के धंधों में लिप्त है, जिस पर वह लगाम लगाना चाहती हैं, इसलिए पुलिस उनके खिलाफ तानाबाना बुन रही है।

यह भी पढ़ें:   Uttar Pradesh Murder: पति को रास्ते से हटाने पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ने चुप्पी साध ली है। वे कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है।

Don`t copy text!