महिला और 2 साल की बच्ची की हत्या, बलात्कार की आशंका

Share

Barabanki Double Murder : लहूलुहान हालत में मिली 6 साल की बच्ची, अस्पताल में भर्ती

Barabanki Double Murder
सांकेतिक चित्र

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश (UP Crime) के बाराबंकी (Barabanki) में एक महिला और उसकी बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई (Barabanki Double Murder)। दूसरी बच्ची को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई। लेकिन फिलहाल वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। पुलिस को मौके से मिले साक्ष्य बता रहे है कि महिला के साथ बलात्कार किया गया और मौत के घाट उतार दिया गया। महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले है।

पति कुवैत में नौकरी करता है

पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी (SP Arvind Chaturvedi) ने सोमवार को बताया कि सुबेहा थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला का पति कुवैत में नौकरी करता है । महिला अपनी दो पुत्रियों के साथ गांव में ही रहती थी । उसके दो बेटे अमेठी के शुकुलबाजार स्थित ननिहाल में हैं ।

चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार की सुबह पड़ोसी छत के ऊपर टूथब्रश कर रहा था । इसी दौरान उसकी नजर पड़ोस के हाते में पड़ी तो वह चौंक गया, जहां लगभग दो वर्ष की बच्ची का लहुलुहान शव पड़ा था । वह चीखते हुए नीचे आया और गांव वालों को सूचना दी । सभी ने महिला के बंद दरवाजे को खटखटाया मगर कोई जवाब नहीं मिला।

बलात्कार की आशंका

उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने सुबेहा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर दरवाज़ा तोड़ा तो कमरे में कोई नहीं मिला । छत पर पहुंची तो वहां तख्त पर लगी मच्छरदानी के अंदर अस्त व्यस्त कपड़ों में महिला का शव पड़ा था । धारदार हथियारों से कई वार करने के बाद उसके चेहरे को कुचल दिया गया था ।

यह भी पढ़ें:   UP Crime : नाबालिग का यौन शोषण करता था मौसा, हो गई गर्भवती

अधिकारी ने बताया कि महिला के पास ही उसकी छह वर्षीय बेटी लहुलुहान पड़ी थी । उसकी सांस चलती देख पुलिस ने उसे तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया । घर के बगल में खाली पड़े हाते से पुलिस ने महिला की दो वर्षीय बेटी का शव भी बरामद किया । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है । उन्होंने बताया कि इस बात की आशंका है कि महिला से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई हो ।

यह भी पढ़ेंः पति ने 6 दोस्तों के साथ किया पत्नी का गैंगरेप, बच्चे के सामने की गई हैवानियत

Don`t copy text!