विमान में सवार अन्य लोगों की तलाश जारी
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में एक एयरक्राफ्ट क्रैश (Air Craft Crash) हो गया। खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ। हादसा सोमवार सुबह करीब 11.30 पर हुआ। न्यूज एजेंसी के मुताबिक एयरक्राफ्ट टीबी-20 अमेठी की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान एकेडमी का था। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। विमान में सवार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
टुकड़े-टुकड़े हो गया विमान
हादसा आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में कुसहां गांव में हुआ। उडान भर रहा विमान अचानक लड़खड़ाते हुए खेत में जा गिरा। तेज आवाज के साथ विमान क्रैश हुआ। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दो लोगों को पैराशूट से उतरते देखा है। हालांकि पुलिस को वो लोग नहीं मिले है। पायलट का शव बरामद कर लिया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्रैश होने से चार्टर्ड एयरक्राफ्ट छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया है। पुलिस उन्हें इकट्ठा कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक एयरक्राफ्ट ने अमेठी स्थित एकेडमी से उडान भरी थी। वहां से एयरक्राफ्ट वाराणसी के एयर स्पेस में भ्रमण करके आजमगढ़ से होते हुए वापस लौट रहा था।
यह भी पढ़ेंः वाटरफॉल में डूबे 6 पर्यटक, बचाने की बजाए घर लौट गए साथी