Suicide : फोन पर किसी को चिल्लाने के बाद एसआई ने खुद को मार ली गोली, मौत

Share

48 में दूसरे पुलिस अधिकारी ने मौत को लगाया गले, आत्महत्या का तरीका एक जैसा

मृतक एसआई मधुप सिंह

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaizabad) में एक सीनियर सब इंस्पेक्टर (SI) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने बताया कि एसआई मधुप सिंह ने खुद की सर्विस रिवॉल्वर से सिर पर गोली मारी। मधुप सिंह (Madhup Singh) बागपत जिले के बलेनी पुलिस थाने में पदस्थ थे। मधुप सिंह की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वे बच्चे को स्कूल छोड़ने गए थे। जहां से लौटकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।

कवि नगर इलाके की संजय नगर कॉलोनी में रहने वाले मधुप सिंह की पत्नी ने बताया कि बच्चे को छोड़कर घर लौटने के बाद उनके पास एक फोन कॉल आई थी। फोन पर किसी से बात करते वक्त उनका विवाद भी हुआ। जिसके बाद गुस्से में मधुप सिंह ने रिवॉल्वर निकाली और अपने सिर पर गोली मार ली। पत्नी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बेड पर मधुप सिंह की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी।

पुलिस इस मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रहीं है। मधुप सिंह के मोबाइल को भी जांच में लिया गया है। फिलहाल उनके शव का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंप दिया गया है।

इससे पहले फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने 14 अगस्त की सुबह करीब 6.00 बजे मॉर्निंग वॉक से लौटने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। कुरुक्षेत्र के रहने वाले विक्रम कपूर 1983 में एएसआई के पद पर भर्ती हुए थे। साल 2017 में आईपीएस प्रमोट हुए थे।

यह भी पढ़ें:   एक और 'निर्भया' हारी जंग, दरिंदों ने जीभ काट दी थी

जिस सर्विस रिवॉल्वर से डीसीपी विक्रम कपूर ने अपनी जिंदगी खत्म की, वह सर्विस रिवॉल्वर उनकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल मुकेश की थी। बता दें कि फरीदाबाद के डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर की आत्महत्या मामले में सेक्टर-31 थाना पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। डीसीपी के बेटे ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है।

 

 

Don`t copy text!