Acid Attack : हत्या के इरादे से भाइयों ने बहन पर फेंका तेजाब, नहर के पास मरता छोड़ भाग निकले

Share

दादरी में फिर हुई दिल-दहलाने वाली घटना

सांकेतिक फोटो

नोएडा। उत्तरप्रदेश के दादरी (dadri) थाना क्षेत्र में भाई-बहन के रिश्तें को तार-तार करने की घटना सामने आई है। बहन की रक्षा की कसम खाने वाले भाइयों ने ही उसकी हत्या करने की कोशिश की। तेजाब डालकर (Acid Attack) उसे तिल-तिल मरने के लिए छोड़कर भाग निकले। घटना जीटी रोड स्थित कोट पुल के पास की हैं। जहां एक युवती को जान मारने की नीयत से उसके दो सगे भाइयों ने तेजाब डालकर (Acid Attack) जला दिया और उसे नहर के पास फेंककर फरार हो गए।

पुलिस उप निरिक्षक दादरी अविनाश कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के गुलावठी कस्बा निवासी हफजी की बेटी सलमा को उसके दो भाई इरफान और रिजवान अपनी रिश्तेदारी में ले जाने के बहाने कार में बैठाकर घर से ले आए। इस दौरान दोनों भाइयों ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर तेजाब डाल दिया (Acid Attack) और नहर के पास फेंककर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगडने पर उसे जिला अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसिड अटैक से सलमा करीब 50 फीसदी तक झुलस गई है। वो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। सलमा के पुलिस ने बयान दर्ज किये है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

घायल सलमा ने अपने दो भाइयों पर तेजाब डालकर हत्या की कोशिश करने का बयान दिया है। युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। आखिर वो क्या वजह थी जिसने भाइयों के मन में अपनी बहन के खिलाफ इतना जहर भर दिया कि उस पर एसिड अटैक कर दिया।

यह भी पढ़ें:   UP Crime : एसएसबी के जवान ने खुद को गोली मारी, पेड़ से लटका मिला पुलिसकर्मी का शव
Don`t copy text!