Sub-Inspector के Extra Marital Affair में फंसी युवती, कुंवारा होने का झांसा देकर करता रहा शोषण

Share

खुदको कुंवारा बताता था एसआई, लिवइन में रहता युवती के साथ

Uttar Pradesh
सांकेतिक फोटो

आगरा। उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (Agra) में विवाहेत्तर संबंध (Extra Marital Affair) का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) कुंवारा बनकर घूम रहा था। युवती को उसने बताया था कि वो कुंवारा हैं, लिहाजा वो उसके साथ लिवइन रिलेशन (Live in Relationship) में थी। लेकिन जब ये राज खुला तो युवती की आंखे खुल गई। उसने सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 35 वर्षीय युवती ने सिकंदरा पुलिस थाने (Sikandra Police Station) में बिंदू कटरा पुलिस चौकी में तैनात एसआई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती ने ये भी बताया कि एसआई ने उसे पत्नी की तरह रखा हुआ था। इस दौरान उसका गर्भपात भी कराया गया था। लेकिन जब उसे शक हुआ कि एसआई शादीशुदा है तो उसने तफ्तीश की। जिसमें सामने आया कि एसआई न केवल शादीशुदा है, बल्की उसके दो बच्चे भी है।

स्टेशन हाउस के एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि यदि शिकायत सही पाई जाती है तो एसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सब-इंस्पेक्टर बिंदू कटरा चौकी में पदस्थ थे, जब उन्होंने गुपचुप तरीके से पीड़िता से शादी की थी। बाद में उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे कभी घर नहीं ले गया और न ही उसकी आर्थिक मदद की।

यह भी पढ़ें:   Extramarital Affair: रिसेप्शनिस्ट के कारण बर्बाद हुआ डॉक्टर समेत दो लोगों का परिवार
Don`t copy text!