नेपाल से भारत ला रही थीं चरस की खेप, बॉर्डर पर पकड़ाई, दिल्ली ले जाने की थी योजना
बहराइच। Bahraich Drug Smuggler Arrest पड़ोसी देशों से भारत में नशीलें पदार्थों की सप्लाई जारी है। नेपाल के रास्ते देश में चरस सप्लाई की जा रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच से सामने आया है। जहां पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चार महिला तस्करों (Nepali Woman Smuggler) को गिरफ्तार किया है। महिलाओं से चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है। महिलाएं करीब 21 किलो चरस सप्लाई करने जा रही थीं। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है।
भारत—नेपाल सीमा पर स्थित जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर भारत लायी जा रही करोड़ों रुपये की 20.5 किलो चरस सहित चार नेपाली महिला तस्करों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस अभियान के तहत बुधवार को नेपाल से भारत आ रही नेपाल के जिला डांग निवासी प्यारी पुन्न, गन माला पुन्न, शीला ओली व दान माला को एसएसबी व पुलिस के संयुक्त दल ने रोककर तलाशी ली, जिसके बाद उनके कब्जे से 20.5 किलो चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कई करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ेंः टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से भारत आती थी सेक्स वर्कर
ग्रोवर ने बताया कि नेपाल की खुली सीमा पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार और तस्करी की शिकायतें मिलती रहती हैं। उनके मुताबिक पकड़ी गईं नेपाली महिला तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस चरस को बस से दिल्ली ले जाने की योजना थी। चारों नेपाली महिला तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उन्हें जेल भेजा जा रहा है। ग्रोवर ने बताया कि तस्करों से पूछताछ के आधार पर इनके रूपईडीहा बार्डर व दिल्ली के मददगारों की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।