मिनी ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत

Share

लखनऊ से घर लौट रहे थे मदरसे के 6 छात्र

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार

आजमगढ़। Azamgarh Accident उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार युवक लखनऊ से मऊ जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार एक खड़े हुए मिनी ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। कार में 6 युवक सवार थे। तीन घायलों का इलाज जारी है। सभी युवक लखनऊ के मदरसे के छात्र है।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सभी लखनऊ में ही फंस गए थे। लंबा समय बीत जाने की वजह से वो घर लौटना चाहते थे। लिहाजा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे वो कार में सवार होकर निकले थे। एसपी त्रिवेदी सिंह ने मीडिया को बताया कि हादसा जमींदाशव गांव के पास हुआ। आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को झपकी लग गई। जिससे उसने कार पर नियंत्रण खो दिया और वो मिनी ट्रक में जा घुसी।

हादसे में मारे गए युवकों की पहचान 26 वर्षीय अली मोहम्मद, 28 वर्षीय जमीन हसन और 18 वर्षीय मोहम्मद जैद के तौर पर हुई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। दो की हालत गंभीर है। हादसे में घायल जिला अस्पताल में भर्ती अनवर जमा(18) ने बताया कि हम रात दो बजे निकले थे। मैं कार में सो रहा था। अचानक से जोर का धमाका हुआ। इसके बाद चीख-पुकार मचने के साथ ही अफरा-तफरी फैल गई। इसके बाद कुछ याद नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:   UP Crime: पुरानी रंजिश में तीन सगे भाइयों ने युवक को जिंदा जलाया

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। आपके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!