ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, भागने के चक्कर में तीन को रौंदा

Share

दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

Bulandshahr Accident
सांकेतिक फोटो

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कैंटर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी और फिर वहां से भागने के चक्कर में एक दूसरी मोटरसाइकल को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात देहात कोतवाली के तहत जेवर रोड पर हुई और मृतकों में से दो बिजली विभाग के लाइनमैन थे। उन्होंने कहा कि तीसरा व्यक्ति चोला चौकी में एक शराब की दुकान पर काम करता था और भागने की कोशिश में कैंटर ने उसकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी।

भागने में कामयाब रहा आरोपी ड्राइवर

क्षेत्राधिकारी (शहर) दीक्षा सिंह ने कहा कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। अधिकारी ने कहा कि झज्जर के यमुनापुरम में बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन मनीष (24) और लोकपाल सिंह (55) ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी कैंटर ने उनकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी।अधिकारी ने कहा कि कैंटर ने सिखेड़ा गांव के पास एक अन्य मोटरसाइकल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार 52 वर्षीय राज सिंह की मौत हो गई। राहगीरों ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कैंटर चालक वाहन छोड़ कर मौके से भाग गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Blind Murder Mystery : प्रॉपर्टी डीलर का चार दिन बाद कार के भीतर मिला शव

यह भी पढ़ेंः यह तस्वीर देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगी

Don`t copy text!