अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी का एक्सीडेंट, 3 की मौत

Share

पुलिस कांस्टेबल, वाहन चालक और आरोपी की मौत

दुर्घटनाग्रस्त वाहन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में हुए सड़क हादसे (Road Accident) में पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी की गाड़ी (Police Vehicle) अन्य वाहन से टकराकर पलट गई। हादसा हापुड़ जनपद (Hapur Janpad) के सिंभावली थाना इलाके (Simbhaoli Thana Area) में नेशनल हाइवे-9 पर हुआ। पुलिस वाहन और एक अन्य वाहन के बीच भिड़त के बाद गाड़ी पलट गई और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक पुलिसकर्मी, ड्राइवर और अपहरणकर्ता की मौत हो गई। वहीं युवती समेत 6 लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अपहृत युवती की बरामदगी कर लौट रही थी और हादसे का शिकार हो गई।

अपहरण के मामले में पुलिस टीम लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) से गाजियाबाद (Ghaziabad) गई थी। जब वे गाजियाबाद से लौट रहे थे तब यह घटना घटी। पुलिस के साथ अपहरणकर्ता और पीड़ित लड़की भी थी। हादसे में कांस्टेबल और ड्राइवर के साथ अपहरणकर्ता भी मारे गए। एक महिला कांस्टेबल, एक इंस्पेक्टर और लड़की को गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें- आश्रम में गुरु-चेलों ने लूटी दो महिलाओं की अस्मत

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। आपके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   पेंसिल बम बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 6 महिलाओं समेत 7 की मौत
Don`t copy text!