समलैंगिक संबंध बनाने से किया इनकार तो कुल्हाड़ी से काट डाला

Share

राज खुलने के डर से आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

सांकेतिक चित्र

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी से युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर युवक को मौत के घाट उतार दिया था। कुल्हाड़ी से काटकर 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के दिनोंया उपरहार गांव की है। यहां एक युवक ने करीब 20 दिन पहले अपने साथ समलैंगिक संबंध नहीं बनाने पर गांव के ही एक 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने रविवार को हत्या की वजहों का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

20 दिन बाद मामले का खुलासा

पुलिस ने रविवार को इस मामले के आरोपित अनमोल को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व मृतक के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दिया उपरहार गांव निवासी मोहम्मद ताहिर (18) की बीते 19 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। ताहिर का शव गांव के बाहर एक बाग में पाया गया था।

संबंध बनाने से किया था इंकार

उन्होंने बताया की जांच के दौरान पता चला कि मृतक के ही गांव का अनमोल द्विवेदी (19) इस जघन्य अपराध में शामिल था। उन्होंने बताया की हत्यारोपी अनमोल द्विवेदी मृतक मोहम्मद ताहिर को बहला-फुसलाकर 19 सितंबर की रात गांव के बाहर एक बाग में ले गया। अनमोल ने ताहिर को अपने साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने को कहा। इस पर इनकार करते हुए ताहिर ने कहा कि यह बात मैं गांव वालों को बता दूंगा।

यह भी पढ़ें:   UP Murder: होमगार्ड जवान की हत्या, कातिल निकला बेटा

सिंह ने बताया कि अनमोल ने बदनामी के डर से मोहम्मद ताहिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए तथा उसके गुप्तांग पर भी कुल्हाड़ी से वार किया था,जिससे उसकी मौत हो गई थी।

Don`t copy text!