बात करते हुए प्रेमी के पिता ने देख लिया था
मुजफ्फरनगर। Nasrin Suicide Case उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक 18 वर्षीय लड़की ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। नसरीन (Nasrin) नाम की लड़की साहिब हसन (Sahib Hasan) नाम के युवक से प्रेम करती थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन साहिब हसन के परिवार को ये रिश्ता पसंद नहीं था। पुलिस ने साहिब हसन, उसके पिता जाकिर और एक अन्य के खिलाफ लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। लड़की का शव मनसुरपुर पुलिस थाना इलाके के सिंधवाली गांव के पास रेलवे ट्रेक से बरामद किया गया।
यह भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक समेत 7 ने विधवा महिला को बंधक बनाकर 1 महीने तक नोंचा
नसरीन के भाई साजिद ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए साहिब हसन को आत्महत्या के लिए दोषी बताया। साजिद ने बताया कि साहिब हसन के पिता जाकिर ने नसरीन और साहिब को बात करते हुए देख लिया था। जिसके बाद जाकिन ने दोनों को डांटा-फटकारा था। जिससे दुखी होकर नसरीन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं आत्महत्या का दूसरा मामला शामली जिले से सामने आया है। जहां एक 25 वर्षीय युवक जावेद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गंगेरु जिले में रहने वाले जावेद छत से लटककर जांच दे दी। पुलिस ने बताया कि जावेद इंजीनियरिंग का छात्र था, पारिवारिक विवाद के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।
यह भी पढ़ेंः नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान मोमबत्ती से घिनौना काम करता था अधेड़