बीएसएफ जवान की करतूत उजागर, अब प्रेमिका ने किया उससे किनारा
नई दिल्ली। विवाहेत्तर संबंध (Extra Martial Affair) को देश से ज्यादा मानने वाले एक बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF) के एक जवान ने बड़ी साजिश (BSF Officer Threat) रची। मामला जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के सांबा सेक्टर का है। षडयंत्र का खुलासा हुआ तो इन संबंधों का राज उजागर हो गया। अब जवान के खिलाफ विभागीय जांच के अलावा कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। वहीं वह प्रेमिका जिसके लिए जवान ने यह साजिश रची उसने पूरे मामले से अपने आपको किनारे कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी जवान आईईड़ी का एक्सपर्ट पर था। उसने पूरी साजिश रचने के बाद बम को सिल्वर फॉइल में लपेटकर सांबा में बटालियन के सीनियर अधिकारी के नाम भेज दिया। यह पार्सल बम (BSF Solider Dispatch Parcel Bomb) अफसर को 5 जनवरी को मिला था। जिसके बारे में पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने जांच की तो यह चौंका देने वाला खुलासा हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने खुलासा किया कि बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। छानबीन शुरु की गई तो पता चल की आरोपी बीएसएफ का ही जवान हैं। वह 27 दिनों की छुट्टी पर 4 जनवरी को कोलकाता (Kolkata) अपने घर चला गया था। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अपने गांव से सांबा कैप में लाया गया। आरोपी जवान ने अपराध कबूल कर लिया। जवान ने जो पार्सल बम भेजा था उसके पैकेट में कार्टन, बैटरी, ब्ल्यूटूथ सहित कैमिकल्स मिले थे। आरोपी जवान को गिरफ्तार करने के बाद उसको पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड़ पर लिया गया था। उसको हीरानगर जेल भेज दिया गया हैं।
इस कारण किया
आरोपी जवान ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि उसके सेना में ही तैनात एक महिला के साथ विवाहेत्तर संबंध थे। महिला का दूसरी जगह तबादला कर दिया गया था। उसका भी दूसरी जगह तबादला हुआ था। लेकिन, वह चाहता था कि अफसर उसको भी वहां भेज दे जहां महिला को भेजा गया हैं। जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने जो काम सेना में सीखा था उसको अपने अफसर के खिलाफ निपटाने के लिए आजमा लिया। पुलिस ने पूरी साजिश की जानकारी अफसरों से भी साझा की है। जिसके बाद वहां भी विभागीय जांच शुरू हो गई है।