पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गई दो महिला नक्सली

Share

नक्सलियों के खात्मे के लिेए बनाई गई टीम सी-60

फाइल फोटो

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई। शनिवार को सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया। जवाबी फायरिंग में दो महिला नक्सली मारी गई है। घटना गढ़चिरौली के भामरागड तहसील के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के कुंडूरवाही जंगली इलाके की है। जहां नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर पुलिस टीम पर हमला किया था।

गढ़चिरौली में नक्सलियों के खात्मे के लिए सी-60 टीम बनाई गई है। जवानों की ये टीम शनिवार सुबह सर्चिंग पर निकली थी। बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। एम्बुश लगाकर विस्फोट करने के बाद नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग भी की थी। लेकिन पुलिस का दवाब बढ़ता देख वो भाग निकले। जिसके बाद जवान घने जंगल की तरफ गए जहां दो महिला नक्सलियों के शव मिले है।

ये भी पढ़ेंः जॉनसन बेबी शैम्पू से हो सकता है कैंसर, बाल आयोग ने लगाई बिक्री पर रोक

मारी गई नक्सलियों की पहचान डिविजनल कमेटी मेंबर और गट्टा दलम की कमांडर रामको नरोटी और शिल्पा दुर्वा के तौर पर हुई है। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस जवानों पर हुए इस हमले की सूत्रधार रामको नरोटी है। उस पर 12 हत्याओं समेत करीब 45 मामले दर्ज हैं।

हाल ही में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में वारदात को अंजाम दिया था। घात लगाकर किए गए हमले में बीजेपी विधायक और उनके 4 सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:   युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीहोर का बताकर वायरल कर दिया राजस्थान का वीडियो
Don`t copy text!