MP IPS Transfer: दो दर्जन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और दो राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादला आदेश जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने दो दर्जन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश (MP IPS Transfer) जारी किए है। इसमें बाहुबली फेम डीआईजी और 2007 बैच के आईपीएस सचिन अतुलकर (IPS Sachin Atulkar) को भोपाल में एडिशनल सीपी बनाया गया है। यह आदेश मंगलवार शाम गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए है। इसमें इंदौर—भोपाल देहात क्षेत्र के आईजी की भी पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।
हिंगणकर इंदौर एडिशनल सीपी बने
पुलिस मुख्यालय में इंटेलीजेंस आईजी और 1999 बैच के आईपीएस राकेश गुप्ता को इंदौर देहात जोन का आईजी बनाया गया है। इसी तरह एडिशनल सीपी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार देख रहे 2004 बैच के डीआईजी इरशाद वली को भोपाल देहात जोन का डीआईजी बनाया गया है। भोपाल डीआईजी ग्रामीण 2004 बैच के आईपीएस संजय तिवारी (IPS Sanjay Tiwari) को इंटेलीजेंस में प्रभारी आईजी बनाया गया है। ग्वालियर रेंज में डीआईजी और 2006 बैच के आईपीएस आरके हिंगणकर को इंदौर पुलिस कमिश्नर प्रणाली में एडिशनल सीपी बनाया गया है। हिंगणकर के पास इंदौर पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्राइम एंड हेड क्वार्टर की जिम्मेदारी रहेगी। इसी तरह 2006 बैच के आईपीएस मिथिलेश कुमार शुक्ला (DIG Mithilesh Kumar Shukla) को डीआईजी रीवा रेंज बनाया गया है। इससे पहले उनके पास एसडीआरएफ में डीआईजी की जिम्मेदारी थी।
2010 बैच को ज्यादा मौका
भारतीय पुलिस सेवा में 2007 बैच के आईपीएस सचिन कुमार अतुलकर को एडिशनल सीपी एलओ बनाया गया है। चंबल रेंज के डीआईजी रहे अतुलकर को भोपाल में कार्य करने का पुराना अनुभव प्राप्त है। इसी तरह पीएचक्यू में एआईजी 2009 बैच के आईपीएस अतुल सिंह को सातवीं वाहिनी में कमांडेंट बनाया गया। इसी बैच के डीसीपी इंदौर जोन—3 और 4 का अतिरिक्त प्रभार देख रहे महेश चंद्र जैन को डीसीपी ट्रैफिक (MP IPS Transfer) बनाया गया। इंदौर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में एसपी 2010 बैच के आईपीएस निमिष अग्रवाल को इंदौर क्राइम डीसीपी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेडियो में एसएसपी 2010 बैच के आईपीएस राजेश कुमार सिंह को इंदौर जिले में जोन—4 का डीसीपी बनाया गया। भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में उप निदेशक विनीत कपूर को भोपाल डीसीपी हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कपूर भारतीय पुलिस सेवा में 2010 बैच के अफसर है।
पुराने अफसरों को मिला मौका
पुलिस मुख्यालय में एआईजी 2010 बैच के आईपीएस धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को इंदौर जोन—3 डीसीपी बनाने के आदेश हुए हैं। इसी बैच के विजय खत्री को भोपाल जोन—4 का डीसीपी बनाया गया। इंदौर स्थित आरएपीटीसी में कमांडेंट भगवत सिंह बिरदे को इंदौर देहात में एसपी बनाया गया। बिरदे भी 2010 बैच के आईपीएस अफसर है। भारतीय पुलिस सेवा में 2010 बैच की आईपीएस किरणलता केरकेट्टा को एसपी देहात भोपाल बनाया गया है। केरकेट्टा इससे पहले पीएचक्यू में एआईजी थीं। उन्हें बैरसिया में तैनाती का पुराना अनुभव भी प्राप्त है। वे एसडीओपी बैरसिया रह चुकी है। इसी तरह 2011 बैच के आईपीएस रियाज इकबाल को जोन—3 भोपाल में डीसीपी बनाया गया है। इकबाल भी पहले भोपाल में रह चुके हैं। इसी तरह 2013 बैच के आईपीएस संपत उपाध्याय को डीसीपी जोन—2 इंदौर बनाया गया है। इंदौर में जोन—1 और 2 डीसीपी का प्रभार देख रहे आशुतोष बागरी को भिंड में 17वीं वाहिनी का कमांडेंट बनाया गया। वे भारतीय पुलिस सेवा में 2015 बैच के अफसर है।
आईपीएस और स्टेट पुलिस में बनाया तालमेल
गुना स्थित 26वीं वाहिनी में तैनात रहे 2016 बैच के आईपीएस रजत सकलेचा को इंदौर इंटेलीजेंस डीसीपी बनाया गया है। इसी तरह 2016 बैच के अमित तोलानी को इंदौर जोन—1 में डीसीपी बनाया गया है। तोलानी को इंदौर में सेवा का काफी अनुभव रहा है। वे इंदौर से हटने के बाद 17वीं वाहिनी भिंड में सेनानी बनाए गए थे। इसी बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर अमित कुमार को डीसीपी क्राइम भोपाल बनाया गया है। इससे पहले वे 36वीं वाहिनी में सेनानी थे। भोपाल ट्रैफिक डीसीपी 2016 बैच के आईपीएस हंसराज को बनाया गया है। वे तिगरा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में इससे पहले एसपी थे। इसी तरह राज्य पुलिस सेवा में 95 बैच की महिला अधिकारी श्रद्धा तिवारी को जोन—2 का डीसीपी बनाया गया है। इसी बैच के अफसर विजय भागवानी को भोपाल डीसीपी इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।