शोपियां में सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, मारा गया बुरहान वानी का खास लतीफ टाइगर

Share

Terrorist Lateef Tiger Shot Dead: पुलवामा का रहने वाला था लतीफ टाइगर, प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा

आतंकी लतीफ टाइगर

शोपियां।  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों द्वारा शुक्रवार को मारे गए तीन आतंकवादियों में हिजबुल का एक शीर्ष कमांडर और मारे गए अलगाववादी पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी (Burhan vani)  का करीबी सहयोगी, लतीफ टाइगर  (Lateef Tiger)  शामिल है। पुलिस ने हालांकि, अभी तक केवल आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, “मारे गए उग्रवादियों की पहचान की पुष्टि हम उनके शव बरामद करने के बाद करेंगे।”

राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा किए गए इस संयुक्त अभियान में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ हैं। जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसे गोलियों से उड़ा दिया गया वहीं दो अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हुए है। इस दौरान नागरिक प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के स्थल पर झड़पें हुईं। सुरक्षा बलों द्वारा भीड़ नियंत्रण अभियान के दौरान एक युवक को गोलियां लगी है।

टाइगर लतीफ के मारे जाने की खबर फैलते ही अनंतनाग में प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरु कर दिया। लतीफ टाइगर पुलवामा जिले के अवंतीपोरा शहर का था। दक्षिण कश्मीर के कुछ अन्य इलाकों में भी झड़पों की खबरें आ रही थीं, क्योंकि कश्मीर के सभी चार जिलों में अधिकारियों द्वारा मोबाइल इंटरनेट सुविधा निलंबित किए जाने के बावजूद मुठभेड़ की खबर फैल गई थी। दक्षिण कश्मीर के जिलों से गुजरने वाले श्रीनगर और बनिहाल शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Terrorist Attack : गैर कश्मीरियों को टारगेट कर रहे आतंकी, 4 दिन में 2 लोगों को उतारा मौत के घाट
Don`t copy text!