Video : कश्मीर की मस्जिद में आतंकी ने मांगा चंदा, लगाए भारत विरोधी नारे

Share

हथियार की दम पर टेरर फंडिंग की मांग करता दिखा आतंकी

मस्जिद में भड़काऊ भाषण देता आतंकी

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक आतंकी ने मस्जिद में घुसकर देश विरोधी नारे लगाए और आतंकवाद के लिए चंदे की मांग की। सामने आया वीडियो कुलगाम की जामिया मस्जिद का बताया जा रहा है। बुधवार को ईद के दिन जामिया मस्जिद में दो आतंकियों ने भड़काऊ भाषण दिए थे।

वीडियो में आपकों हाथ में हथियार लेकर भाषण देते दो आतंकी दिखाई दे रहे होंगे। ये कश्मीरी भाषा में अपनी बात नमाजियों से कह रहे है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने नमाजियों से चंदे की मांग की। आतंकी फंडिंग के लिए उकसाया। साथ ही भारत विरोधी नारे लगाए।

जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकी कश्मीर और कश्मीरियों के दुश्मन है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रहीं है। आतंकियों के सफाए को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन से वो बौखलाए हुए है।

केंद्र सरकार ने हाल ही में 10 आतंकियों की सूची जारी की है। जिसे आतंकियों का डेथ वारेंट भी कहा जा रहा है। सुरक्षा बलों को इन आतंकियों का एनकाउंटर करने के आदेश दे दिए गए है। बताया जा रहा है कि कसते शिकंजे ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है। लिहाजा अब वे कश्मीर की अवाम को भड़काकर फंड एकत्रित करने की फिराक में है।

YouTube player

ईद के दिन ही कश्मीर की घाटी में पत्थरबाजी की घटना हुई थी। उपद्रवियों ने ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके थे। इस दौरान उपद्रवियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। साथ ही कुछ जगहों पर उपद्रवी मारे गए आतंकी जाकिर मूसा और वैश्विक आतंकी अजहर मसूद के पोस्टर और आईएसआईएस के झंड़े फहराते नजर आए थे।

यह भी पढ़ें:   Terror Funding : मध्यप्रदेश से जुड़े तार, सतना में 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 हिरासत में

ईद के दिन ही आतंकियों ने पुलवामा में एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। महिला को गोली मारी गई थी। उसे बचाने के लिए बीच में आए युवक पर भी हमला किया गया।

Don`t copy text!