मोदी-शाह के खिलाफ याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया नोटिस

Share

कांग्रेस सांसद ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

सुप्रीम कोर्ट, फाइल फोटो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर लगी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कांग्रेस सासंद सुस्मिता देव की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी। बता दें कि सुस्मिता देव ने पीएम मोदी और अमित शाह पर बार-बार आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग पर इन मामलों में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। सांसद के मुताबिक पीएम मोदी और शाह के खिलाफ चुनाव आयोग से कई बार शिकायतें की गई लेकिन एक्शन नहीं हुआ। लिहाजा कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा हैं। सीजेआई रंजन गोगोई की पीठ ने मामले की सुनवाई की। सुस्मिता देव के वकील एएम सिंघवी ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट मोदी और शाह पर कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को निर्देशित करें।

पीएम मोदी पर राजस्थान में वोटिंग के लिए सभा करने और अपने भाषणों में भारतीय सेना का नाम लेने का आरोप हैं। सांसद का आरोप है कि मोदी और शाह नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं और राजनीतिक प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं। दोनों भाजपा नेताओं ने पिछले चार सप्ताह में कई बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की ओर से इस बारे में की गई 40 शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें:   ‘मोहन भागवत भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होंगे तो उन्हें भी आतंकवादी कहेंगे’
Don`t copy text!