Suicide : चुनाव में लड़की से मिली हार बर्दाश्त नहीं कर सका 8 वीं का छात्र

Share

क्लास की लीडरशिप के चुनाव में हार बर्दाश्त नहीं कर सका 8 वीं का छात्र, ट्रेन से कटकर दे दी जान

Student sucideहैदराबाद। तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां भोंगीर में एक छात्र ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्यों वह क्लास का लीडर नहीं बन सका। स्कूल मैनेजमेंट ने क्लास का लीडर चुने जाने के लिए चुनाव का आयोजन किया था। जिसमें 8 वीं के छात्र को करारी हार मिली। वो इस हार को सह नहीं सका और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

13 साल का छात्र गुरुवार से घर से गायब था। उसके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लिहाजा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार को छात्र का शव रेलवे ट्रेक पर मिला। छात्र का नाम चरण था। लीडरशिप का चुनाव हारने के बाद वो करीब 3 दिन से परेशान था। डीसीपी नारायणा रेड्डी ने बताया कि चरण का शव रामन्नपेट इलाके में रेलवे ट्रेक पर मिला हैं। उसने सुसाइड किया है।

डीसीपी रेड्डी के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में सुसाइड की वजह चुनाव हारना सामने आई है। उन्होंने बताया कि चरण ने लीडरशिप के चुनाव में हिस्सा लिया था। लेकिन वो हार गया। एक लड़की चुनाव जीत गई थी। लिहाजा चरण को इस हार से बड़ा धक्का लगा था। वो काफी परेशान था, सदमे में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने कहा, लड़के के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया। अगर बच्चे के माता-पिता स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे तो हम केस दर्ज करेंगे और मामले की जांच कराएंगे।

यह भी पढ़ें:   देवर-भाभी के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग, ऐसे खत्म हुई कहानी
Don`t copy text!