महिला तहसीलदार को जिंदा जलाया, बचाने गए ड्राइवर की भी मौत

Share

जमीन विवाद को लेकर फरियादी ने उठाया कदम

सांकेतिक चित्र
हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) में एक महिला तहसीलदार (Woman Tehsildar) को उसके दफ्तर में ही जिंदा जला दिया गया। तहसीलदार विजया रेड्डी (Vijaya Reddy) के ड्राइवर गुरुनाथम और दो अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। जिसमे वो भी बुरी तरह झुलस गए
इलाज के दौरान ड्राइवर गुरुनाथम की मौत हो गई, वहीं दो कर्मचारियों का इलाज जारी है।
37 वर्षीय तहसीलदार विजया रेड्डी की हत्या जमीनी विवाद के चलते सुरेश नाम के शख्स ने की। सुरेश ने अब्दुल्लापुरमेट में तहसीलदार पर हमला कर दिया। आग में बुरी तरह झुलसी विजया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने कहा, “इलाज के दौरान एक अस्पताल में ड्राइवर गुरुनाथम ने दम तोड़ दिया।”

घटना सोमवार को दोपहर करीब 1.30 बजे की है जब एक बाइक पर तहसील कार्यालय आए एक स्थानीय व्यक्ति सुरेश ने विजया पर पेट्रोल डाला और उसे लाइटर का उपयोग कर आग लगा दी।

आयुक्त ने कहा कि वे सभी कोणों से जांच कर रहे है। घटना का कारण खोजा जा रहा है कि आखिर सुरेश ने ये कदम क्यों उठाया। पुलिस सुरेश के परिवार के सदस्यों के साथ पूछताछ कर रही है, उसके कॉल रिकॉर्ड की जांच कर रही है और जमीन के दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है। बताया जा रहा है कि सुरेश की जमीन को एक किरायेदार को हस्तांतरित किया गया थाऔर इस पर विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसका मुकदमा हाईकोर्ट में भी चल रहा है।
तहसीलदार की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए, तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेन्द्र रेड्डी ने अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। इस बीच, बड़ी संख्या में राजस्व और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों ने मृतक तहसीलदार के घर पहुंचे और उन्हें अंतिम सम्मान दिया।

चौंकाने वाली घटना ने तेलंगाना में राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, साथ ही राजनीतिक नेताओं ने इसका विरोध किया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महिला तहसीलदार की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:   तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर लॉरी से टकराई बस, 20 की मौत कई घायल
Don`t copy text!