वीडियो देखकर घर में शराब बना रहे थे युवक, पहुंच गई पुलिस

Share

प्रक्रिया में कामयाब होने ही वाले थे आरोपी- पुलिस

सांकेतिक चित्र

नमक्कल। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान देशभर से अनोखी घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नमक्कल से सामने आया है। जहां दो युवक घर पर ही शराब बनाने की कोशिश कर रहे थे। लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने की वजह से उनके दिमाग में ये खुराफात सूजी। जिसके बाद ऑनलाइन वीडियो देखकर शराब बनाना शुरु कर दिया। युवक अपनी इस करतूत में कामयाब भी हो गए थे। लेकिन एनवक्त पर पुलिस आ धमकी और पूरी प्रोसेस पर पानी फिर गया। पुलिस ने शनिवार को बताया गांव में रहने वाले युवक शराब बनाने की प्रक्रिया पूरी करने ही वाले थे, उससे पहले ही उन्हें धरदबोचा गया।

न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए पुलिस ने अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने फरमनटेशन की प्रक्रिया (fermenting process) लगभग पूरी कर ली थी। ऑनलाइन वीडियो में उन्होंने सर्च किया था कि शराब कैसे बनाई जाती है। पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने से शराब बनाने में उपयोग किया गया कंटेनर और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि जिले में अवैध शराब बनाना अपराध है, लिहाजा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि तमिलनाडु में भी 24 मार्च की शाम से शराब की दुकानें बंद है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले आरोपी युवकों ने बैरल में कच्ची सामग्री भरकर उसे फरमनटेशन के लिए छोड़ दिया था। युवकों ने बैरल को बाथरूम में छिपा दिया था और घर में ताला लगाकर कहीं और रहने लगे थे। योजना के मुताबिक उन्हें कुछ दिन बाद घर लौटना था, तब तक शराब बनने की प्रक्रिया पूरी हो जाती और पीने के लिए शराब तैयार हो जाती। लेकिन उससे पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की प्लानिंग पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़ें:   हाय रे गरीबी...भूख मिटाने के लिए मिट्टी खाते बच्चे, देश के हालात बयां करती मां का ‘सरेंडर’
Don`t copy text!