पोलाची बलात्कारियों का मामला तमिलनाडू सरकार ने सीबीआई को सौंपा, पोर्न वीडियो बनाने वाले रैपिस्ट का मामला
चैन्नई। तमिलनाडू सरकार को आखिरकार पोलाची बलात्कारियों के मामले को सीबीआई को सौंपना पड़ा। इस मामले के चार प्रमुख आरोपी है। यह आरोपी कॉलेज पढऩे वाली लड़कियों को जाल में फांसकर उनकी पोर्न वीडियो बनाते थे। इसकी मदद से पैसा उगाही करने के बाद वे बाद में उसे पोर्न इंडस्ट्रीज को बेच देते थे।
जानकारी के अनुसार यह मामला जनवरी, 2019 से दक्षिण भारत के हर मीडिया में छाया हुआ है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब आरोपियों के चंगुल में फंसी पीडि़ता ने सोशल मीडिया में इस बात का राज खोल दिया। एक से शुरू हुआ यह राज सैंकड़ों युवतियों में पहुंच गया। इस कारण तमिलनाडू सरकार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही थी। इसलिए सरकार ने प्रकरण को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया। जिसके बाद सीबीआई की चैन्नई ब्रांच ने चारों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, आईटी एक्ट, लूट, महिलाओं के अधिकार को लेकर बने कानूनों के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी पहले से ही गिरफ्तार है और वह फिलहाल जेल में हैं।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की संभावना
यह प्रकरण सबसे पहले पोलाची टाउन ईस्ट थाने में 24 फरवरी को दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी एमजीआर नगर निवासी सबरी राजन, मक्किनमपट्टी निवासी थिरूनावुकारसु, कदईविथी निवासी सतीश और पक्कोटीपल्यम निवासी वसंत कुमार है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 500 से अधिक लड़कियों से यौन शोषण और उनके वीडियो बनाने की बात कबूल ली थी। राज्य सरकार को लगता है कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय पोर्न इंडस्ट्रीज के रैकेट से जुड़े हैं। उन्होंने ऐसी कई हजार वीडियो बनाकर वायरल की है।
यह भी पढ़ें : बार—बार रोता था बेटा, मां ने घोंट दिया गला
नेता भी शामिल
इस मामले की सबसे पहले एक कॉलेज की छात्रा ने शिकायत की थी। यह सभी आरोपी उसे कार में ले गए थे। कार में उसके ऊपरी कपड़े निकालते हुए सबरी राजन और उसके साथियों ने वीडियो बना लिया था। आरोपियों ने उससे सोने की चैन छीन ली थी यह बोलते हुए कि कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। इसी बात की धमकी देकर आरोपी कई बार उसे ब्लैकमेल करते रहे। हालांकि थाना पुलिस ने ब्लैकमेल की धारा नहीं लगाई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को जब गिरफ्तार किया तो उनके कब्जे से 40 से अधिक वीडियो यौन हिंसा करते हुए कि मिली थी। वहीं जनता और सोशल मीडिया में इस बात को लेकर बहस चल पड़ी थी कि आरोपियों के राजनीतिक कनेक्शन है। इसलिए उन्हें बचाने के लिए थाना पुलिस ने कार्रवाई में गंभीरता नहीं दिखाई।
यह भी पढ़ें : अमिताभ के शो में जीते थे 50 लाख अब गबन की आरोपी है ये तहसीलदार
फार्म हाउस का सनसनीखेज वीडियो
चैन्नई के चिन्नापालयम फार्म हाउस में बना एक वीडियो भी पुलिस को मिला था। इसमें 10 से अधिक पुरूष एक युवती के साथ यौन शोषण कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला एडीएमके नेता से जुड़ता दिख रहा था। जिस कारण पुलिस की काफी किरकिरी हुई। कई स्कूल-कॉलेज के बाहर भी युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए पोलाची इलाके बलात्कारियों के खिलाफ अभियान चलाया।