9 साल की बच्ची ने जूता पहना तो होने लगी गुदगुदी, ऐसे दी मौत को मात

Share

स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी अवंतिका

जूते में था कोबरा

थेनी। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थेनी (Theni) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 9 साल की बच्ची ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मौत को मात दे दी। बच्ची की जान को खतरा था, लेकिन उसके साहस के आगे कुछ नहीं टिका। थेनी के पास कोडांगीपट्टी में रहने वाले सुरेश की 9 साल की बेटी अवंतिका सुबह-सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली अवंतिका स्कूल बैग टांगकर वो जैसे ही जूते पहनने को हुई, तो उसे कुछ अजीब महसूस हुआ। एक जूते में जैसे ही पैर डाला उसे गुदगुदी होने लगी। समय न गंवाते हुए अवंतिका ने जूते से पैर बाहर निकाल लिया और जूते को दूर फेंक दिया। अवंतिका की चीख सुनकर उसके पिता सुरेश भी उसके पास पहुंचे, उन्होंने एक बर्तन से जूते को ढ़क दिया।

अवंतिका के माता-पिता को ये अहसास हो गया कि जूते में जरूर सांप होगा। लिहाजा उन्होंने सर्प विशेषज्ञ कन्नन को सूचना दी। जब कन्नन मौके पर पहुंचा तो जूते को टटोला गया। अंदर से निकले कोबरा सांप को देखकर लोग अचरज में पड़ गए। करीब 2 फीट लंबा कोबरा सांप जूते से निकला। कन्नन ने उसे जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ये सांप यदि अवंतिका को काट लेता तो उसकी जान भी जा सकती थी। कन्नन ने कहा कि ठंड से बचने के लिए सांप जूते में छिपकर बैठा था।

यह भी पढ़ें:   Boyfriend से हुआ झगड़ा, लड़की ने Video Call करते हुए लगा ली फांसी
Don`t copy text!