सड़क किनारे लगे पेड़ को SUV से मारी टक्कर, देना पड़ा 9500 रुपए जुर्माना

Share

भारी पड़ी लापरवाही, गाड़ी मालिक को भरना पड़ा जुर्माना

सांकेतिक चित्र

हैदराबाद। (Hyderabad) पर्यावरण को बचाने और हरा-भरा (Green Bharat Clean Bharat)  देश बनाने के लिए तमाम अभियान चल रहे है। राज्य सरकारों के साथ गैर सरकारी संस्थाएं भी पौधारोपण (Plantation) कर रही है। साथ ही उन्हें बचाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पौधा बड़ा होकर पेड़ में तब्दील भी हो सके। पेड़ बचाने के लिए लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरुक किया जा रहा है। ऐसे में जुर्माने की ये खबर भी जागरुकता के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। आपकों जानकर हैरानी होगी कि तेलंगाना (Telangana) में एसयूवी (SUV) गाड़ी से एक पेड़ को नुकसान पहुंचाने पर साढ़े 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः RSS के स्कूल में शिक्षकों से प्रताड़ित छात्र ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

तेलंगाना सरकार के ग्रीन ड्राइव (Green Drive) के हिस्से के रूप में लगाए गए पेड़ को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति पर 9,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिद्धिपेट (Siddhipet) शहर में एक मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पेड़ एसयूवी की चपेट में आने के बाद गिर गया। पुलिस ने कहा कि यह लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। इस मामले की सूचना राज्य में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान ‘हरिता हरम’ (Harita Haram) को संचालित कर रहे अधिकारियों को दी गई। एक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर चालक पर 9,500 रुपये का जुर्माना लगाया। 2015-16 में ‘हरिता हरम’ अभियान शुरू करने के बाद से वनों के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर करोड़ों पौधे लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:   घर में मृत मिले चार लोग, ‘कालाजादू’ का शक
Don`t copy text!