बैंक से निकलते हुए दरवाजे से टकराई महिला और हो गई मौत

Share

Kochi Woman Died : भारी पड़ी जल्दबाजी, छोटी सी चूक में चली गई जान

Kochi Woman Died in Bank
सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कोची। केरल (Kerala) के कोची (Kochi) में एक अनोखी दुर्घटना में महिला की मौत हो गई (Kochi Woman Died in Bank)। बैंक से बाहर निकलते वक्त महिला दरवाजे से टकराई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुनने में अजीब लगने वाली ये घटना सोमवार सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में हुई। महिला की जल्दबाजी उसकी मौत का कारण बन गई। बैंक से निकलते वक्त वो दौड़ते हुए कांच के दरवाजे से टकरा गई थी।

कांच के दरवाजे से टकराई थी

46 वर्षीय महिला बैंक का काम निपटाने के बाद शाखा से बाहर निकल रही है। घटना का सीसीटीवी फुटैज भी सामने आया है। जिसमें महिला दौड़ते हुए शाखा से बाहर निकलती दिखाई दे रही है। लेकिन वो दरवाजे से टकराकर गिर जाती है। कांच का दरवाजा टूट जाता है और महिला के पेट में कांच घुस जाता है। बैंककर्मियों ने उसे कुर्सी पर बैठाया फिर एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया था।

दौड़कर बाहर जाने की ये थी वजह

बताया जा रहा है कि महिला बैंक का काम निपटाकर शाखा से बाहर चली गई थी। लेकिन वो अपनी कार की चाबी बैंक में ही भूल गई थी। वो कार की चाबी लेने वापस शाखा में गई। चाबी उठाकर पर जल्दी शाखा से बाहर निकलना चाहती थी। लेकिन तब तक कांच का दरवाजा बंद हो गया था। जल्दबाजी में उसे बंद दरवाजा नजर नहीं आया। यहीं चूक उसकी जान पर भारी पड़ गई।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि मृतका की पहचान बीना जीजू पॉल के तौर पर हुई है। वो चेरानेलूर की रहने वाली थी। उसके शव को एमाकुलम मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   नाबालिग को घर से घसीटकर झाड़ियों में ले गया दरिंदा, दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाया

यह भी पढ़ेंः ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन ने की आत्महत्या, चंबल नदी में कूदी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!