एक आरोपी की पत्नी पहुंची थाने, अब हवालात में बीत रहे दिन
तिरूवनंतपुरम। केरल राज्य में वाइफ स्वैपिंग (Wife swapping) यानि पत्नियों की अदला-बदली का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में कायामकुलम थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी पति है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पतियों की मुलाकात सोशल साइट शेयर चैट से हुई थी। जिसके बाद ऐसा करने की यह योजना बनाई गई थी।
इस कमी का उठाया फायदा
इस मामले के जांच अधिकारी सदन कुट्टन ने बातचीत करते हुए द क्राइम इन्फो को बताया कि सोशल साइट में व्हाटस एप और मैंसेजर में पहचान होना या फिर आइडेन्टी बताना जरूरी होता है। लेकिन, सोशल साइट शेयर चैट में ऐसा नहीं होता है। इसका ही फायदा उठाकर चार आरोपियों की बीच पहले दोस्ती हुई फिर पत्नी के अदला-बदली की योजना तक मामला पहुंच गया। इस मामले में 30अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। जिसमें गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों से इस प्रकरण में थाने में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हवलदार मां से अश्लील बातें करता था डीएसपी, गुस्साए बेटे ने घर में घुसकर मार दी गोली
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
इस मामले में पुलिस ने कृष्णापुरम इलाके से किरन, कुलशेखरापुरम के वाव्वाक्काबू से सीदी, पेरिनाड के केरलापुरम से उमेश और थिरूवल्ला से बलेसरीन पयीप्पड को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों की उम्र 30 के आस-पास है। प्रकरण तब सामने आया जब एक आरोपी की पत्नी थाने पहुंची। उसने जानकारी दी कि उसे उमेश और बलेसरीन के घर ले जाया गया। वहां उससे सेक्स करने के लिए दबाव डाला गया। जिसका उसने विरोध भी किया।
ऐसे हुई शुरुआत
घटना की जानकारी सबसे पहले केरल के अलापुझा में कायाकुलम थाने को मिली थी। इस मामले की शुरूआत मार्च, 2018 से हुई थी। महिला ने बताया कि उसको पति कालिकट के रहने वाले अरशद से संबंध बनाने का दावा डाला जा रहा है। शेयर चैट से ही तारीख और जगह सैक्स करने के लिए तय की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 366 के तहत प्रकरण दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।