Karnataka में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में गई 13 की जान

Share

डिवाइडर से टकराकर पलटी थी कार

कर्नाटक के तुमकुर जिले में हुआ हादसा

तुमकुर। Karnataka Accident, Tumkur Accident कर्नाटका के तुमकुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। दो कारों के टकराने से 13 लोगों की न मौत हो गई। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। बेंगलुरु-मंगलुरु हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पलटी हुई कार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों गाड़ियों में सवार लोग हादसे का शिकार हुए। कुल 13 लोगों की मौत की खबर है। डिवाइडर से टकराकर पलटने वाली कार तमिलनाडु की है। उसमें सवार लोग धर्मशाला से लौट रहे थे। इस कार से टकराने वाली टवेरा में बेंगलुरु के चार युवक सवार थे।

मृतकों की पहचान मंजूनाथ (35), तनुजा (25), तमिलनाडु में जन्मी, एक वर्षीय लड़की, गौराममा (60), रत्नम्मा (52), राजेंद्र (27), सुंदर राज (48), सरिता (32), प्रज्ञान (14) के रूप में हुई। वहीं टवेरा में यात्रा कर रहे और हताहत हुए लोगों की पहचान लक्ष्मीकांत (24), संदीप (36) और मधु (28) के रूप में हुई। कार में सवार प्रकाश घायल हो गया। घायलों को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भेज दिया गया है। चार में से दो पीड़ितों की हालत गंभीर है। घटना अमृतपुर पुलिस थाना इलाके में हुई।

यह भी पढ़ें:   CRPF के नवविवाहित सब-इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर दी जान
Don`t copy text!