Kerala Bus Accident: केरल में दो बसों के बीच टक्कर, नौ व्यक्तियों की मौत

Share

Kerala Bus Accident:  पर्यटन और राज्य सरकार की यात्री बस के बीच हुई भीषण भिड़ंत

Kerala Bus Accident
सांकेतिक चित्र

तिरूवनंतपुरम। केरल (Kerala Bus Accident) राज्य के पालक्काड जिले में दो बसों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में नौ व्यक्तियों के मौत होने की प्रारंभिक खबरें आ रही है। हादसे में करीब 40 व्यक्ति भी जख्मी है। दुर्घटना का पता चलने पर राज्य के परिवहन मंत्री ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट एजेंसियों से मांगी है। दुर्घटना बुधवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई है। दुर्घटना में मारे गए लोगों में पांच छात्र है।

ऐसे हुई थी दुर्घटना

परिवहन मंत्री एंटनी राजू (Minister Antony Raju) ने बताया कि हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। दुर्घटना में मृत पांच छात्र और शिक्षक हैं। केरल राज्य परिवहन की बस कोट्टारक्करा (Kottarakkara) से तमिलनाडू स्थित कोयंबटूर जा रही थी। यात्री बस में करीब 81 यात्री सवार थे। दूसरी निजी यात्री बस थी। इसमें एर्नाकुलम स्थित बेसिलियोस विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Besilios Vidhya Niketan School) के 42 छात्र के साथ पांच शिक्षक सवार थे। दुर्घटना का पता चलने पर राज्य सरकार की तरफ से स्वशासन मंत्री एमबी राजेश (MB Rajesh) पालक्काड के एक अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचाया गया। घायलों में अभी चार की हालत नाजुक बनी हुई है। सरकार की तरफ से दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा देने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखने की जानकारी सामने आ रही है। प्राथमिक जांच में निजी यात्री बस की अधिक रफ्तार में होने की बात सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:   4 नाबालिग बेटियों का यौन शोषण करता था पिता
Don`t copy text!