Hyderabad : एयरपोर्ट पर महिला से 11 किलो सोना बरामद, होटल में मिले डेढ़ करोड़ रुपए

Share

कपड़ों में छिपाकर लाई सोना और विदेशी मुद्रा

महिला से बरामद गोल्ड बिस्किट

हैदराबाद। (Hyderabad) राजीव गांधी मेमोरियल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला से 11 किलो सोना बरामद किया गया है। उसके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है। महिला से सिंगापुर डॉलर और यूएई की करीब 5 लाख रुपए की कीमत की मुद्रा बरामद की गई है। महिला इंटरनेशनल फ्लाइट से दुबई से हैदराबाद पहुंची थी। वो एयरपोर्ट से बाहर निकलने की फिराक में थी। उसी दौरान सीआईएसएफ और डीआरआई के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का 11 किलो सोना मोजे और विशेष प्रकार से तैयार किए गए कपड़ो में छिपाकर ले जाया जा रहा था। वहीं महिला ने एक फाइव स्टार होटल में कमरा किराए से लिया था। जिसकी तलाशी में राजस्व विभाग के अधिकारियों को डेढ़ करोड़ रुपए मिले है।

महिला से बरामद फॉरेन करंसी
यह भी पढ़ें:   Munnar Land Slide: 4 लोगों की मौत, कई लोग दबे
Don`t copy text!