शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो 92 वर्ष की दादी को उतारा मौत के घाट

Share

दादी की बहन को भी उतारा मौत के घाट

फाइल फोटो

मदुरई।  नशे की लत में आदमी खुद तो मरता ही है, दूसरों को भी जीने नहीं देता। शराब के नशे में क्राइम की ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है कि आपकी रूह कांप जाएगी। नशे में धुत एक युवक और शराब पीना चाहता थे। लेकिन उसके पास रुपए नहीं थे। उसने दादी से रुपयों की मांग की, जो पूरी नहीं हुई तो रिश्तों का कत्ल कर दिया।

ये भी पढ़ेंः व्यापारी को बंधक बनाकर पत्नी की लूट ली आबरू

घटना मदुरई की है, जहां रहने वाले 40 वर्ष के मुरुगनंदम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुरुगनंदम पर आरोप है कि उसने अपनी दादी और उनकी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में मुरुगनंदम ने कबूल किया कि उसे शराब पीने के लिए रुपए चाहिए थे। वो दादी से रुपयों की मांग कर रहा था। लेकिन तमाम कोशिश करने के बाद जब दादी ने इनकार कर दिया तो उसने हमला कर दिया। उसने 92 वर्ष की वीरामल का सिर दीवार से मार दिया। वीरामल को बचाने उसकी 90 वर्ष की बहन आई तो मुरुगनंदम ने उसके साथ भी वहीं किया। जिसके बाद साड़ी से गला घोंटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। घटना का खुलासा मुरुगनंदम के पार्टनर ने किया। उसकी सूचना पर पुलिस ने मुरुगनंदम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें:   वीडियो देखकर घर में शराब बना रहे थे युवक, पहुंच गई पुलिस
Don`t copy text!