PM Modi और HM Amit Shah को जान से मारने की धमकी

Share

सोशल मीडिया पर ऑडियो संदेश किया था वायरल

Citizenship Amendment Act
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

मंगलुरु। PM Modi और Home Minister Amit Shah को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कर्नाटका के मंगलुरु में एक आरोपी को गिरफ्तरा किया गया है। उसकी पहचनान पेरुवई निवासी अनवर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि अनवर ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट किए थे। इस दौरान उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणियां की। बताया जा रहा है कि उसने एक ऑडियो मैसेज वायरल किया था, जिसमे वो कथित तौर पर पीएम और एचएम को जान से मारने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में विट्ठल पुलिस थान में यतीश नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, अनवर ने अपने संदेशों में कथित तौर पर मोदी और अमित शाह को मारने की धमकी दी थी।

युवती ने की आत्महत्या

वहीं हैदराबाद में एक होटल में काम करने वाली युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती हरियाणा की रहने वाली थी। सोमवार रात युवती का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। युवती अपनी दो रूम मेट्स के साथ रहती थी। घटना के वक्त उसका एक पुरुष दोस्त भी साथ था। तीनों ने जब युवती को पंखे से लटका देखा तो उसे उतारकर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुग्राम में रहने वाली युवती 2015 से हैदराबाद में रह रही थी। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें:   हाय रे गरीबी...भूख मिटाने के लिए मिट्टी खाते बच्चे, देश के हालात बयां करती मां का ‘सरेंडर’

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!