Corruption : 50 हजार रुपए और 2 बोतल शराब लेकर कम कर दी धारा, इंस्पेक्टर सस्पेंड

Share

धोखाधड़ी के आरोपी को रिश्वत लेकर थाने से ही दे दी जमानत

सांकेतिक फोटो

हैदराबाद। रिश्वत में रुपए लेने की खबरें तो आपने बहुत पढ़ी होंगी, लेकिन रिश्वत में शराब लेने का अनोखा मामला सामने आया है। हैदराबाद में एक इंस्पेक्टर ने आरोपी से रिश्वत में रुपए के साथ शराब की बोतल की भी मांग की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने जुबली हिल्स थाने के इंस्पेक्टर बलवंतैया (Inspector Balvantia) के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को एसीबी ने रिश्वतखोरी के मामले में एक सब-इंस्पेक्टर समेत इंस्पेक्टर को पकड़ा था।

31 दिसंबर 2019 को धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। जिसे थाने से ही जमानत दे दी गई थी। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर ने रिश्वत के लिए आरोपी पर लगाई गई धाराओं को कम किया और उस केस को कमजोर कर थाने से ही जमानत दे दी। इसकी एवज में आरोपी से 1 लाख रुपए मांगे थे। लेकिन सौदा 50 हजार रुपए और दो बोतल शराब में तय हो पाया था। एसीबी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत करने वाले ने बताया कि उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत आरोप लगाए गए थे। रिश्वत का सौदा हो जाने के बाद इंस्पेक्टर ने धारा 406 को हटाकर मामले को लोक अदालत में भेज दिया। पिछले साल 29 दिसंबर को शिकायतकर्ता के खिलाफ जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:   Karnataka News: आरएसएस कार्यकर्ता के हमलावर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि निरीक्षक ने एक उप-निरीक्षक (एसआई) के माध्यम से शिकायतकर्ता से रिश्वत के रूप में एक लाख रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता के अनुरोध पर, रिश्वत राशि को घटार 50,000 रुपये कर दिया गया। दो शराब बोतलों की भी मांग की गई थी। बयान में कहा गया कि सब-इंस्पेक्टर को ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा था जब उसने इंस्पेक्टर के निर्देश पर शिकायतकर्ता से शराब की बोतलों के साथ रिश्वत की रकम मांगी और स्वीकार कर ली। आगे की जांच जारी है।

Don`t copy text!