10 साल की बच्ची का यौन शोषण करता था भाजपा नेता, गिरफ्तार

Share

राजनीतिक दवाब के चलते गिरफ्तारी में हुई देरी

आरोपी भाजपा नेता

कन्नूर। Kannur केरल (Kerala) के कन्नूर से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी का एक नेता (BJP Leader) 10 साल की बच्ची का यौन शोषण करता था। 17 मार्च को पीड़ित बच्ची के परिजन ने बीजेपी नेता और शिक्षक कुनियाल पद्मराजन (Kuniyil Padmarajan) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन उसकी गिरफ्तारी एक महीने बाद बुधवार को हो सकी। 45 वर्षीय पद्मराजन भाजपा का पंचायत अध्यक्ष (Panchayat President) है, साथ ही भाजपा के शिक्षक वर्ग राष्ट्रीय शिक्षक संघ (NTU) का जिले का नेता है। पुलिस ने बताया कि पद्मराजन (Padmarajan) को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पद्मराजन पलाथाई स्कूल (Palathayi school) में टीचर है, इसी स्कूल में पीड़ित बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती है।

थलास्सेरी के उप पुलिस अधीक्षक वेणुगोपाल ने कहा, “शिकायत के अनुसार, पद्मराजन ने 15 जनवरी से कुछ दिन पहले और 2 फरवरी को बच्ची का यौन शोषण किया था। माता-पिता ने पुलिस से शिकायत की और हमने उसे गिरफ्तार कर लिया।” मजिस्ट्रेट के सामने बच्ची के बयान दर्ज कराने के बाद उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि उसके साथ जबरदस्ती की गई थी। पुलिस ने पद्मराजन को गिरफ्तार करने से पहले सभी वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा किए है। शिकायत के मुताबिक पद्मराजन ने बाथरूम में ले जाकर बच्ची का यौन शोषण किया था।

16 मार्च को शिकायत दर्ज होने के बाद भी, पुलिस ने उसे यह कहते हुए गिरफ्तार नहीं किया था कि वह फरार है। प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) के मामले में आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार नहीं करने के लिए पुलिस की कड़ी आलोचना हुई। सभी राजनीतिक दलों ने गिरफ्तारी न होने पर विरोध जताया था। साथ ही पुलिस के रवैये को शर्मनाक करार दिया था। कांग्रेस पार्टी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने मजबूत सबूत और बच्चे के बयान के बावजूद पद्मराजन को गिरफ्तार नहीं करने पर कड़ा विरोध किया था।

यह भी पढ़ें:   Kerala wife swapping: शेयर चैट पर बने दोस्त, बनाना चाहते थे एक—दूसरे की बीवी से संबंध

माकपा की जिला समिति ने पॉक्सो के मामले में पुलिस के लापरवाह रवैये को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने POCSO अधिनियम के आवश्यक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और गिरफ्तारी दर्ज की है। भाजपा नेता को जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

Don`t copy text!