Bhopal News: बलात्कार पीड़िता को नहलाने और कपड़े धोने के बाद भगाया

Share

Bhopal News: पत्नी के साथ बलात्कार का विरोध करने पहुंचे पति के गले में चाकू मारकर जख्मी किया

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) गांधी नगर इलाके से मिल रही है। यहां एक हैरान कर देने वाला बलात्कार मामला दर्ज किया गया है। इसमें आरोपी मां—बेटे हैं जो फरार है। मां ने शादीशुदा महिला को कमरे में बंद करके बलात्कार कराया। फिर उसके कपड़े धोने और उसे नहलाने के बाद भगा दिया। इसका विरोध करने पहुंचे पति को आरोपी ने गले में चाकू मारकर लहुलूहान भी कर दिया।

कमरे में बंद करके भागी मां

गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की रात लगभग नौ बजे धारा 376/506/201/34 (बलात्कार, धमकाना, सबूत मिटाना और एक से अधिक आरोपी) का केस दर्ज किया गया। घटना गांधी नगर स्थित पारदी मोहल्ला की है। शिकायत 22 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी छोटू पारदी, उसकी मां अमीना पारदी है। पीड़िता निशातपुरा इलाके में रहती है। पीड़िता का कहना है कि मां गोविंदपुरा में रहती है। उस मकान की चाबी शकु पारदी के पास रहती है। वह मुख्य आरोपी छोटू पारदी का पिता है। वह मकान की चाबी लेने के लिए गई थी। घर का दरवाजा अमीना पारदी (Amina Pardhi) ने खोला। वहां भीतर छोटू पारदी भी मौजूद था। इसके बाद आरोपी की मां उसको बाहर से कमरे में बंद करके चली गई।

पति और देवर पर हमला

Bhopal News
गांधी नगर थाना, जिला भोपाल, फाइल फोटो

पीड़िता जैसे ही कमरे में आई तो आरोपी छोटू पारदी (Chhotu Pardhi) ने उसके साथ बलात्कार किया। कुछ देर बाद मां वापस आई। उसने आकर पीड़िता को नहाने के लिए बोला। फिर उसके कपड़े भी बदलवाए। मां ने उसके पहने हुए कपड़े भी धो दिए। ताकि बलात्कार के संबंध में कोई सबूत जिंदा न रह सके। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता का देवर मिल गया। फिर परिवार से मशविरा के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद पति और देवर ने जाकर आरोपी छोटू पारदी से विरोध किया। उसने सबूत होने का अभाव बोलते हुए पति और देवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के वक्त आरोपी के साथ राजा (Raja) और बादल (Badal) भी थे। इस मामले में नया मुकदमा देवर की शिकायत पर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:   Covid—19 Effect: भोपाल पुलिस ने पीड़ितों से दूरी बनाने का लिया फैसला

यह भी पढ़ें: हुस्न का पहले जलवा, फिर आपको जंजाल में कैसे फांस देेती है सोशल मीडिया की यह गैंगस्टर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!