राफेल मामलाः राहुल गांधी पर भारी पड़ सकता है ‘चौकीदार’ को चोर कहना

Share
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 22 तक देना होगा जवाब

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राफेल डील मामले में अति उत्साह भारी पड़ सकता है। चौकीदार को चोर बोलने पर अब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप है। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना की याचिका दायर की है। दरअसल नए दस्तावेजों के आधार पर राफेल डील पर पुनर्विचार याचिका स्वीकार किए जाने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर जोरदार हमला किया था।

कोर्ट ने कहा कि ‘हम ये स्पष्ट करते है कि राहुल गांधी ने इस अदालत का नाम ले कर राफेल सौदे के बारे में मीडिया और जनता में जो कुछ कहा उसे गलत तरीके से पेश किया। हम यह स्पष्ट करते हैं कि राफेल मामले में दस्तावेजों को स्वीकार करने के लिए उनकी वैधता पर सुनवाई करते हुए इस तरह की टिप्पणियां करने का मौका कभी नहीं आया।’

लड़ाकू विमान f-16 फाइल फोटो

राहुल का वो बयान जिस पर मिला नोटिस

‘सुप्रीम कोर्ट ने क्लियर कर दिया है कि चौकीदार जी ने चोरी करवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि राफेल मामले में कोई न कोई करप्शन हुआ है।‘

मीनाक्षी लेखी ने उठाएं थे सवाल

भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी

‘’राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया ह । सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बस इतना कहा था कि तमाम अखबारों में जो भी रिपोर्ट छप रहीं हैं अब वह सुप्रीम कोर्ट की टेबल पर हैं। सुप्रीम कोर्ट उनको भी अपने जांच के दायरे में लाएगा’’

यह भी पढ़ें:   हिंदू-पाकिस्तान बयान पर बढ़ी शशि थरूर की मुश्किलें, अरेस्ट वारंट जारी

10 अप्रैल को किया था फैसला

बुधवार को शीर्ष अदालत ने सरकार की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए राफेल मामले में रिव्यू पिटिशन पर नए दस्तावेज के आधार पर सुनवाई की फैसला किया था। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय बेंच ने एक मत से दिए फैसले में कहा था कि जो नए दस्तावेज डोमेन में आए हैं, उन आधारों पर मामले में रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई होगी। इसके बाद राहुल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि चौकीदार चोर है।

Don`t copy text!