Dr. Garima Murder Case: दोस्त के साथ फिल्म देखने गई थी डॉक्टर, नाराज रूममैट ने गला रेतकर कर दी हत्या

Share

एकतरफा प्यार में हत्या का सनसनीखेज मामला

मृतिका गरिमा मिश्रा

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली से लेडी डॉक्टर गरिमा मिश्रा (Dr. Garima) के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने अपनी रूम पार्टनर की हत्या महज इस वजह से कर दी कि वो किसी अन्य दोस्त के साथ फिल्म देखने गई थी। मंगलवार को रंजीत नगर स्थित एक फ्लैट में डॉक्टर गरिमा मिश्रा का शव खून से लथपथ हालत में मिला था। उसकी हत्या का शक उसके साथ रहने वाले डॉक्टर चंद्रप्रकाश वर्मा उर्फ सीपी पर है। पुलिस ने उसे उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

साथ कोचिंग जाते थे दोनों

डॉ. गरिमा और चंद्रप्रकाश के बीच लंबे समय से दोस्ती थी। एमबीबीएस करने से पहले भी दोनों साथ पढ़े थे और डिग्री मिलने के बाद भी दोनों एक ही हॉस्पिटल में जॉब भी किया करते थे। एमडी की तैयारी के लिए दोनों ने साथ ही कोचिंग शुरु की थी। डॉक्टर राकेश यादव के साथ दोनों ने एक फ्लैट किराए पर लिया था। दो कमरों के फ्लैट में एक कमरे में गरिमा, दूसरे में चंद्रप्रकाश और राकेश रहते थे। गरिमा गोरखपुर की रहने वाली थी और चंद्रप्रकाश बहराइच का रहने वाला था।

एक तरफा प्यार करता था सीपी

आरोपी चंद्रप्रकाश वर्मा उर्फ सीपी

हत्या के पीछे की वजह एकतरफा प्यार बताई जा रही है। गरिमा, चंद्रप्रकाश को दोस्त समझती थी। लेकिन चंद्रप्रकाश उससे एकतरफा प्यार करता था गरिमा का किसी दोस्त से बात करना भी चंद्रप्रकाश को नागवार गुजरता था। उनके रूम मैट राकेश यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों के बीच कई बार इसी बात को लेकर झगड़ा भी हो जाता था। मंगलवार को भी एक दोस्त के साथ मूवी देखने को लेकर चंद्रप्रकाश ने ऐतराज जताया था और गरिमा से झगड़ा किया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Double Murder: यह सीएसपी जिनके कार्यकाल में दूसरी बार दफन लाश निकाली गई

मर्डर कर भाग निकला आरोपी

यह भी पढ़ेंः हेमंत कटारे पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली प्रिंसु सिंह ने की आत्महत्या

चंद्रप्रकाश उर्फ सीपी ने किसी धारदार हथियार से गरिमा का गला काट दिया। जिसके बाद उसे तड़पता छोड़ वो फरार हो गया था। गरिमा के परिजन उसे फोन लगा रहे थे। लेकिन रिसीव नहीं हो रहा था। लिहाजा उन्होंने गरिमा के बुआ के लड़के को उसे देखने भेजा। वो गरिमा के फ्लैट पर पहुंचा जहां बाहर से ताला लगा हुआ था। लेकिन अंदर से पंखा चलने की आवाज आ रही थी। उसे शक हुआ लिहाजा उसने खिड़की से देखा तो खून से लथपथ गरिमा जमीन पर पड़ी थी। पड़ोसियों और पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। गरिमा को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रुरकी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वो एक नहर में कूदकर आत्महत्या करना चाह रहा था। पूछताछ में उसने गरिमा की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। फिलहाल उसे उत्तराखंड से दिल्ली लाया जा रहा है।

Don`t copy text!