Snake Bite : मंदिर में विश्राम कर रहे थे तीर्थयात्री, सांप के काटने से तीन की मौत

Share

मरने वालों में दंपत्ति शामिल, इलाज के दौरान तोड़ा दम

सांकेतिक फोटो

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में सांप के काटने (Snake Bite) से एक दंपत्ति सहित तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। तीर्थयात्री श्रीगंगानगर से जैसलमेर के राम देवरा मंदिर जा रहे थे। मंगलवार रात वो मोतीगढ़ के मंदिर में विश्राम करने के लिए रुके थे। जहां सांप ने उन्हें काट (Snake Bite) लिया। सुबह तक तीनों तीर्थयात्रियों की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों ने दम तोड़ दिया।

मरने वालों में राजूराम (30) चुन्नीलाल (52) और उससकी पत्नी राधा देवी शामिल है। तीनों श्रीगंगानगर के रहने वाले थे। उनके शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिए गए है।

यह भी पढ़ें:   Murder : साड़ी से गला घोंटकर पति को उतारा मौत के घाट, बना दी आत्महत्या की झूठी कहानी
Don`t copy text!