30 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़कर ले गए चोर

Share

ट्रक लेकर आए थे चोर, 5-6 चोरों ने उखाड़ लिया एटीएम

सांकेतिक फोटो

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार रात चोरों ने एटीएम (ATM) पर धावा बोला और एटीएम (ATM) मशीन उखाड़कर ले गए। अधिकारियों के अनुसार मशीन में लगभग 30 लाख रुपये की नकदी थी।

गंगरार थाने के एसएचओ कैलाश चंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात एक ट्रक एसबीआई के एटीएम के पास आकर रुका। ट्रक चालक नकदी निकालने के बहाने एटीएम में आया और वहां तैनात गार्ड से मदद करने को कहा। इसी दौरान चालक के 5-6 बाकी साथी भी एटीएम में घुस आए और गार्ड को रस्सी से बांध दिया।

आरोपी वहां लगी एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए। पुलिस के अनुसार एक संदिग्ध की पहचान कर ली गयी है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Jaipur Crime: दो बहनों को चाकू से गोदा, एक की दर्दनाक मौत
Don`t copy text!