Fake IPS : ठाठ से घूमता था 12 वीं फेल आईपीएस, लिव-इन में रहती थी उत्तराखंड की युवती

Share

कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनकर होता था शामिल, पुलिस अधिकारियों को कर चुका सम्मानित

फर्जी आईपीएस अभय मीणा

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक आईपीएस की वर्दी में तीन स्टार लगी कार में घूमता था। उसने कार पर भारत सरकार लिखवा रखा था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है। जिस पर सीआईडी-सीबी लिखा हुआ है। इतना ही नहीं ये फर्जी आईपीएस पुलिस अधिकारियों के कई कार्यकर्मों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होता था और अधिकारियों को सम्मानित भी करता था। उसका रौब और ठाठ को देखकर लोग भी उसके पास मदद के लिए आते थे।

लिव इन में रहती थी उत्तराखंड की युवती

एसओजी-एटीएस डीजी भूपेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी अभय मीणा सवाई माधोपुर के पिलौदा गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वो जयपुर के प्रताप नगर थाने के पास एक बहुमंजिला बिल्डिंग के फ्लैट में रहता था। उसके साथ उत्तराखंड की एक युवती भी लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहीं थी। उसने युवती को भी झांसा दिया था कि वो आईपीएस है। लिहाजा वो उसके करीब आ गई थी। लंबे समय से वो उसके साथ ही रह रही थी।

फेसबुक आईडी से खुला राज

अभय मीणा ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुदकों एसीपी सीआईडी-सीबी लिख रखा था। किसी ने उसकी शिकायत एसओजी से की थी कि वो एक ठग है। जिसके बाद से एसओजी उसका पीछा कर रही थी। उसने फेसबुक प्रोफाइल में ये भी बताया था कि वो दिल्ली आईआईटी से बीटेक पास है। जबकि अभय मीणा 12 वीं फेल है। एसओजी ने उसके पास से हाल ही में हुई भर्ती परीक्षा के चालान की कॉपी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:   Controversial Tweet : कमलनाथ की तस्वीर पर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

अभय मीणा पुलिस के कई कार्यक्रमों में शामिल भी होता था। एसओजी ने 31 मई को उसे गिरफ्तार किया था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसी कार में घूमता था अभय मीणा
Don`t copy text!