Road Accident : 3 सड़क हादसों में 4 महिलाओं समेत 8 की मौत, 5 घायल

Share
सांकेतिक फोटो

जयपुर। जयपुर में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हुए। यह हादसा उस समय हुआ जब हरमाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बिलोची के पास एक कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। पुलिस के अनुसार मृतक दौलतपुर से शाहपुरा जा रहे थे। मृतकों की पहचान संतोष शर्मा (45), उसकी बेटी पूजा शर्मा (27) व मधु शर्मा (38) के रूप में हुई। दो अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं सीकर में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक पहाड़ी रास्ते से उतर रही कार सामने गलत दिशा में आई गाड़ी को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार रात हुआ जब कार में सवार लोग हर्ष की पहाड़ी से अपने शहर चुरू जा रहे थे।

मृतकों में जगदीश प्रसाद जाट (45), उनकी पत्नी मंजू देवी (42) और अमित कुमार मेघवाल (27) शामिल हैं। घायलों को सीकर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं रविवार को ही गोवा मुंबई राजमार्ग पर रविवार को सुबह एक जीप ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार व्यक्ति और उसके पुत्र की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी जख्मी हो गई। अंजुना थाने के पुलिस निरीक्षक नवलेश देसाई ने बताया कि राजमार्ग पर बने साओलिम-चोपडेम पुल पर सुबह सात बजे यह हादसा हुआ। परिवार स्थानीय गिरजाघर में रविवार की प्रार्थना में शिरकत करके उत्तर गोवा जिले में स्थित मोरजिम गांव लौट रहा था।

यह भी पढ़ें:   Rajasthan : Bikaner में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 5 घायल

उन्होंने बताया कि जीप विपरीत दिशा से आ रही थी । अचानक जीप गलत लेन में घुसी तथा कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पिता पुत्र की मौत हो गई। देसाई ने बताया कि मृतकों की पहचान जुडास फर्नांडिस और उनके बेटे जोआओ फर्नांडिस के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया दुर्घटना में जुडास फर्नांडिस की पत्नी जख्मी हो गई हैं । उन्हें सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पुल को जाम कर दिया और जीप चालक की गिरफ्तारी की मांग की। देसाई ने बताया कि उन्होंने जीप को भी आग लगा दी। इस गाड़ी पर महाराष्ट्र की नम्बर प्लेट लगी थी।

 

Don`t copy text!