थाना प्रभारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में प्रेशर का जिक्र

Share

कल एक कारोबारी की हुई थी हत्या, सामने आई राजनीतिक दवाब में सुसाइड की बात

विष्णुदत्त विश्नोई, थाना प्रभारी, मृतक

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के चुरु (Churu) जिले में राजगढ़ (Rajgarh) थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई (Vishnudatt Bishnoi) का शव उनके सरकारी आवास में पंखे से झूलता हुआ मिला। प्राथमिक जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि सीआई विष्णुदत्त विश्नोई (CI Vishnu Dutt Bishnoi)  ने आत्महत्या की है। पुलिस भी मान कर चल रही है कि किसी वजह से विश्नोई ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। लिहाजा सुसाइड किए जाने की बात को बल मिल रहा है, लेकिन ये भी मांग उठ रही है कि विश्नोई की मौत को संदिग्ध मानते हुए, इस एंगल से भी जांच की जाए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी तेजस्वी गौतम, कलेक्टर संदेश नायक सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस सेवा में 23 साल देने वाले विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या करने पर हर कोई हैरान है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि विश्नोई ने किसी दवाब के चलते आत्महत्या की है। सुसाइड नोट में इसका जिक्र है, लेकिन अब तक पुलिस ने सुसाइड नोट उजागर नहीं किया जा रहा है। पूर्व विधायक मनोज न्यांगली का आरोप है कि विश्नोई ने राजनीतिक दवाब के चलते आत्महत्या की है। घटना सामने आते ही मनोज अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।

बता दें कि शुक्रवार को ही राजगढ़ थाना इलाके में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को ही सादुलपुर कस्बे में एक बोलेरो में सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने ट्रेवल्स कारोबारी राजेंद्र गढ़वाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस घटना में गढ़वाल के साथ तीन अन्य लोग भी घायल हुए। फायरिंग की इस वारदात में के बाद सभी घायलों को हिसार के अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान राजेंद्र गढ़वाल ने दम तोड़ दिया था। इस घटना का सीधा संबंध तो सीआई के सुसाइड से नहीं बताया जा रहा लेकिन दबे स्वर में राजनीतिक दबाव की बात जरूर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें:   Alwar Gang Rape: नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों ने की दरिंदगी

यह भी पढ़ें – सरकारी अस्पताल में लगाए गए थे फर्जी वेंटिलेटर, 300 मरीजों की हुई मौत !

Don`t copy text!