Triple Murder Rajasthan: निर्दयी पिता की हैवानियत, मां काम पर गई तो तीन बच्चों को मारा

Share

घटना के बाद आरोपी हुआ फरार, मां ने बताई दिल दहला देने वाली दास्तां

Rajasthan Triple Murder
सांकेतिक चित्र

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना (Rajasthan Brutal Murder) सामने आई है। यहां एक बेरहम पिता ने अपने ही तीन मासूम बच्चों को मौत (Rajasthan Triple Murder) के घाट उतार (Father Killing Child) दिया। घटना के वक्त मां काम पर गई थी। हत्याकांड (Nagaur Brutal Murder) को लेकर अभी ठोस कारण पता नहीं चले हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना निंबी जोधा गांव की है। गांव में जिसको भी यह घटना मालूम हुई वह अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाया। घटना की जानकारी मिलने पर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में आरोपी नाथूराम है। फिलहाल वह फरार है। आरोपी ने तीनों बच्चों को फंदे पर लटका दिया था। मरने वालों में 7 साल की सीमा (Seema), 5 साल की मनीषा (Manish) और 2 साल का बेटा विशाल (Vishal) है। घटना (Rajasthan Triple Murder) काम से लौटकर घर पहुंची पत्नी के बाद उजागर हुआ। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी नाथूराम (Nathuram) की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गई है। पुलिस ने आर्थिक स्थिति को कारण बताते हुए हत्या किए जाने की संभावना जताई है। वहीं पुलिस को शुरूआती जांच में यह भी मालूम हुआ है कि नाथूराम की मानसिक हालत (Mental Disorder)  ठीक नहीं थी।

यह भी पढ़ें:   Political Crime: भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Don`t copy text!