Jaipur Crime: दो बहनों को चाकू से गोदा, एक की दर्दनाक मौत

Share

आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें बनी, राजधानी के नजदीक नागौर जिले की घटना

Nagaur Murder Case
सांकेतिक चित्र

जयपुर। राजस्थान (Rajsthan) की राजधानी जयपुर के नजदीक नागौर जिले से एक सनसनीखेज घटना (Jaipur Crime) की जानकारी सामने आई है। यहां दो सगी बहनों को चाकू से गोद दिया (Nagaur Murder) गया। हमले के पीछे कारण और आरोपियों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर जिले में बेहद नाराजगी है।
जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब दोनों बहने खेत जा रही थी। हमले में जख्मी एक बहन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हमलावरों की संख्या फिलहाल अभी दो प​ता चली है। घटना नागौर जिले के लाडनू थाना क्षेत्र की है। घटनास्थल पर थाना प्रभारी समेत अन्य बल पहुंच गया है। हमला (Nagaur Sister Atack Case) 16 वर्षीय विमला और 18 वर्षीय ममता पर किया गया। इसमें विमला की मौके पर मौत होने की जानकारी सामने आई है। हमले की यह वारदात शुक्रवार दोपहर हुई थी। इस हत्याकांड और हमले की जांच की निगरानी कर रहे एएसपी नीतेश आर्य ने मीडिया को बताया है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें बना दी गई है। शक है कि आरोपियों ने जिला छोड़ दिया है। इसलिए आस—पास नाकेबंदी करने के अलावा सटे जिलों को आरोपियों से संबंधित सूचना दे दी गई है। थाना पुलिस के अनुसार पुलिस ने इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। विमला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Human Trafficking: 7 लाख में 13 साल की बेटी को बेचा, चार महीने की गर्भवती हालत में मिली
Don`t copy text!