खेलते-खेलते डिग्गी में गिरे बच्चे, मां बचाने कूदी, तीनों की मौत

Share

राजस्थान के बीकानेर में हुआ दर्दनाक हादसा

सांकेतिक चित्र

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में जल संरक्षण के लिए बनाई गई डिग्गी में डूबने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। महिला डिग्गी के पास कपड़े धो रही थी। उसी दौरान उसके बच्चे पानी में गिर गए। बच्चों को बचाने के लिए महिला ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी। डिग्गी का जलस्तर ज्यादा था और महिला को तैरना नहीं आता था। लिहाजा तीनों की मौत हो गई। घटना जिले के पूगल थाना क्षेत्र  के पांच पीबी गांव की है। जहां रहने वाला दौलतराम खेत पर ही परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार को अपने पति तुलछाराम के साथ बाजार गया था। घर पर उसकी मां, पत्नी सरोज (25), बेटा पवन (3) और 11 महीने की बेटी रिशु थे। सरोज डिग्गी के किराने कपड़े धो रही थी। इसी दौरान उसके दोनों बच्चे खेलते-खेलते पानी में गिर गए। बच्चों को डूबता देख सरोज ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी। उसकी सास पड़ोसियों की बुलाने दौड़ी, लेकिन जब तक लोग पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। पल भर में एक भरे-पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गए। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें:   Rajasthan Murder: कांस्टेबल की साली और प्रेमी ने मिलकर कर दी हत्या, साली से पहले था अफेयर
Don`t copy text!