मोहल्ले के युवक ने ही किया था अपहरण, जयपुर जा रहे थे दोनों
भीलवाड़ा। राजस्थान के कोटा में रहने वाली एक युवती का शादी के 4 दिन बाद ही अपहरण हो गया। इस सदमे में कथित तौर पर युवती के पिता की मौत हो गई। पुलिस ने युवती को भीलवाड़ा में बरामद किया है। अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं युवती को महिला आश्रय गृह भेज दिया गया है।
21 जून को शादी करने वाली 21 वर्ष की शोभा मेघवाल का मंगलवार को कथित तौर पर अपहरण हो गया था। इमरान नाम के युवक पर उसके अपहरण का आरोप है। रविवार को दोनों भीलवाड़ा से जयपुर जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोडवेज की बस से टोल प्लाजा के पास बरामद किया।
महिला के पिता नवल किशोर (52) का शनिवार सुबह अस्पताल में निधन हो गया, परिवार का कहना है कि यह कथित अपहरण के सदमे के कारण था। एक शिकायत के अनुसार, मेघवाल, उसका दोस्त और उसका भाई मंगलवार को शादी के प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद कोटा जिला अदालत से लौट रहे थे।
वल्लभ नगर के पास रास्ते में इमरान तीनों से मिला और उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर लैंडमार्क सिटी इलाके में ले गया। पुलिस ने कहा कि उसने मेघवाल को व्यक्तिगत बातचीत करने के बहाने अन्य दो लोगों से दूर ले गया और कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया।
उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) घनश्याम वर्मा ने कहा कि मेघवाल और इमरान राज्य रोडवेज बस में जयपुर जा रहे थे, जब भीलवाड़ा शहर के पास भीलवाड़ा-जयपुर राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा पर उन्हें रोका गया। इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया और महिला को कोटा के एक महिला आश्रय गृह में भेज दिया गया, वर्मा ने कहा कि पूछताछ चल रही है।
पुलिस ने कहा कि इमरान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365 और 366 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है ।