Gang Rape : महिला को एक महीने तक 6 दरिंदें बनाते रहे हवस का शिकार

Share

सीकर और चुरु जिले के विभिन्न स्थानों पर घुमाते रहे आरोपी

सांकेतिक फोटो

जयपुर। रेप स्टेट बनते जा रहे राजस्थान में गैंगरेप (Gang Rape) एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला को एक महीने तक बंधक बनाकर रखा गया और दरिंदे उससे अपनी हवस मिटाते रहे। नागौर जिले की लाडनू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में विकास कुमार, राजूराम, देशराज, बलवीर, मोटाराम और विद्याधर शामिल है।

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक अपहरण के बाद उसे सीकर और चुरु जिले के विभिन्न इलाकों में ले जाया गया। जहां उसे दरिंदों ने बारी-बारी से हवस का शिकार बनाया। सर्कल अधिकारी गणेशराम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।पुलिस ने राजूराम, देशराज और विकास मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव

वहीं दूसरी घटना पाली जिले की है। जहां एक पेड़ से दो शव लटके मिले है। सूत्रों का कहना है कि माडा गांव में दोनों ने आत्महत्या कर ली। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती विवाहिता थी। शादी के बाद भी उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।

यह भी पढ़ें:   Gang Rape : युवती को नग्न अवस्था में सड़क किनारे छोड़ गए आरोपी
Don`t copy text!