रातभर PUBG खेला, सुबह लगा ली फांसी

Share

9 वीं के छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम, परिजन हैरान

PUBG Suicide
पबजी गेम का सांकेतिक तस्वीर

कोटा। राजस्थान के कोटा (Kota) में एक 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय लड़के ने फांसी लगाकर जान (Suicide) दे दी। शनिवार सुबह उसका शव कमरे में ग्रिल से लटकता मिला। मां ने बताया कि उसने रातभर पबजी (PUBG) खेला था। करीब 3 बजे वो अपने कमरे में सोने गया था। रेलवे कॉलोनी पुलिस थाना प्रभारी हंसराज मीना (TI Hansraj Meena) ने बताया कि आर्मी मैन का बेटे ने वेंटिलेटर की ग्रिल से फांसी लगाकर जान दे दी (Suicide)। मृतक के परिजन के बयानों के आधार पर हंसराज मीना ने मीडिया को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे ने तीन दिन पहले ही अपनी मां के मोबाइल में पबजी (PUBG) डाउनलोड किया था। गेम डाउनलोड करने के बाद से ही वो बीते तीन दिनों से लगातार पबजी (PUBG) खेल रहा था।

यह भी पढ़ेंः पति ने 6 दोस्तों के साथ मिलकर किया पत्नी का बलात्कार, बच्चे के सामने की हैवानियत

भाई पढ़ रहा था और लड़का पबजी खेल रहा था

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भी वो पबजी खेल रहा था। एक रूम में जहां उसका भाई पढ़ रहा था और वो पबजी में व्यस्त था। करीब 3 बजे रात तक लड़का पबजी ही खेलता रहा। जिसके बाद उठकर अपने कमरे में चला गया। सुबह वो वेंटिलेटर की ग्रिल से लटकता मिला। परिजन उसे एमबीएस हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया कि लड़का अपनी मां और भाई के साथ गांधी कॉलोनी में रहता था। उसके पिता सेना के जवान है, तमिलनाडु के रहने वाले है, फिलहाल वे अरुणाचल प्रदेश में पदस्थ है। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़के का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि आखिर उसने आत्महत्या क्यों कि।

यह भी पढ़ें:   Rajasthan Murder: रेप पीड़िता ने न्याय के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने पिता को गोली मारी

अपील

खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whats App Group से जुड़े। 9425005378 पर मैसेज करें। फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें। यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें। आपका ये सहयोग हमें विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त पत्रकारिता करने में मदद करेगा।

Don`t copy text!