ओवरलोड थी नाव, बांध रखी थी 14 मोटरसाइकिल

कोटा। राजस्थान के कोटा (Kota) जिले में बड़ा हादसा हो गया। चंबल नदी (Chambal River) में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। नाव नदी में जिस जगह पलटी वहां पानी करीब 40-50 फीट गहरा था। जर्जर नाव में ओवरलोड सवारी होने की वजह से हादसा हुआ। ज्यादा से ज्याद 20 लोगों की क्षमता वाली नाव में करीब 40 लोग सवार थे। ऊपर से ग्रामीणों ने नाव पर 14 बाइकें भी बांध रखी थी।
4 युवकों ने बचाई जान
हादसा कोटा जिले के इटावा में बुधवार सुबह 9 बजे हुआ। नाव को डूबता देख किनारे पर खड़े ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मदद के लिए चीख-पुकार की आवाज सुनकर चार युवकों ने नदी में छलांग लगा दी। जानकारी के नदी से बचकर निकले 25 लोगों में ज्यादातर को इन्हीं युवकों ने बचाया। मरने वालों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
कमलेश्वर धाम जा रहे थे

नाव में सवार ज्यादातर लोग गोठड़ा कला गांव के रहने वाले थे। सभी लोग बूंदी जिले के कमलेश्वर धाम जा रहे थे। हादसा चाणदा और गोठड़ा गांव के बीच हुआ। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लोग मदद के लिए चिल्लाते सुनाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि नाविक ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को बैठाने से इनकार किया था। लेकिन वो नहीं माने। हादसा होते ही नाव चलाने वाला तो तैरकर नदी के किराने पर आ गया और सवारी डूब गई।
हादसे के बाद लगभग सभी शव बरामद कर लिए गए है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। नदी का बहाव तेज होने की वजह से लोग बह गए थे। जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की तलाश की जा रही है। 14 बाइक। 11 के शव बरामद। 22 का रेस्क्यू। नदी को पार करके बूंदी जिले जाते थे।
देखें वीडियो
सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
यह भी पढ़ेंः वाटरफॉल में डूबे 6 युवक, बचाने की बजाए घर भाग गए साथी